भरतपुर और सीकर में कफ सिरप से तीन मासूमों की मौत ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या दवा अब जानलेवा बन चुकी है? सरकार किसे जिम्मेदार मान रही है? स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर और दवा कंपनी को क्लीन चिट के बाद, क्या माता-पिता ही हैं दोषी? इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में NDTV राजस्थान ने स्वास्थ्य मंत्री के बयानों, ड्रग कंट्रोलर के सस्पेंशन और पीड़ितों के दर्द को उजागर किया है। जानिए, बच्चों की मौत के पीछे का असली सच, और सरकार की लीपापोती पर उठते तीखे सवाल