राजस्थान में जर्जर सरकारी स्कूलों के भवन लगातार हादसों का सबब बन रहे हैं। दौसा के लालसोट और बांसवाड़ा में दो अलग-अलग सरकारी स्कूलों की छत गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन गनीमत रही कि दोनों ही हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई। दौसा के लालसोट स्थित राजकीय संस्कृत स्कूल में एक कमरे की दो पट्टियां उस वक्त टूटकर नीचे गिर गईं, जब स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। राहत की बात यह रही कि शिक्षा विभाग ने उस कमरे को पहले ही जर्जर घोषित कर रखा था और उसमें कोई छात्र मौजूद नहीं था।