Delhi Blast Update: NIA ने दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच तेज कर दी है और हर गुजरते दिन के साथ बड़े खुलासे हो रहे हैं. हरियाणा के फरीदाबाद से जिस डॉक्टर मुजम्मिल शकील के दो ठिकानों से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुए थे, उसके फोन की जांच से पता चला है कि उनका प्लान 26 जनवरी और दिवाली को लाल किले पर धमाका करने का था. पूछताछ में सामने आया है कि डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर ने लाल किला की रेकी की थी. बीते जनवरी के पहले हफ्ते में भी लाल किला की रेकी की गई थी. #delhiblast #muzammil #diwaliplot #26january #blastconspiracy #breakingnews #hindinews #shorts #terroralert #crimeinvestigation #securityupdate #blastmastermind #delhinews #viralshorts #nationalsecurity