Bikaner House Dispute: दिल्ली हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में नगर पालिका नोखा द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जो नई दिल्ली में स्थित बीकानेर हाउस की स्वामित्व और क्षेत्राधिकार संबंधी विवादित दावों से जुड़ी थी. यह मामला नगर पालिका नोखा और M/S एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए एक मध्यस्थता विवाद से संबंधित है, जिसमें निर्णय एनवायरो कंपनी के पक्ष में गया था. निर्णय के प्रवर्तन के तहत बीकानेर हाउस को अटैच करने का निर्देश दिया गया था, क्योंकि नगर पालिका नोखा ने मध्यस्थता पुरस्कार का सम्मान नहीं किया. #BikanerHouseDispute #DelhiHighCourt #NagarPalikaNokha #ArbitrationAward #LegalRuling #PropertyDispute #EnviroInfraEngineers #RajasthanNews #CourtDecision #MunicipalDispute