राजस्थान में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पाली के सादड़ी-देसूरी मार्ग पर बरसाती नाले में एक डॉक्टर दंपति कार समेत फंस गए, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाया। जयपुर ग्रामीण के बस्सी में ढूंढ़ नदी की रपट पार करते समय एक बाइक सवार बह गया, जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। डूंगरपुर में एक बैंक मैनेजर की कार बरसाती नाले में बही, जो एक सेफ्टी पिलर पर अटक गई और उसे ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया। उधर, सिरोही में पिंडवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर ढांग पुलिया पर अचानक मलबा गिरने से एक तरफ का रास्ता बंद हो गया है। देखें बारिश के कहर की ये दिल दहला देने वाली तस्वीरें और ताजा अपडेट।