Sanwariya Seth के दरबार में भक्तों ने बरसाया धन, पहले दिन Donation box से निकले 10 करोड़!

  • 3:42
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2025

Sanwariya Seth Temple: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम, श्री सांवलिया सेठ मण्डफिया में भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है. चतुर्दशी के अवसर पर खोले गए मासिक दानपात्र ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा दर्ज किया है. रविवार को गिनती बंद रहने तक, दानपात्र से पूरे 10 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है, जो पहले दिन की गिनती में अब तक की सबसे बड़ी राशि है. #sanwariyaseth #sanwariyaji #chittorgarh #rajasthannews #temple #rajasthan #hindutemple

संबंधित वीडियो