डीडवाना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां रमेश रोलानिया हत्याकांड के कुख्यात बदमाश जीतू चारण को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में जीतू को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब कुचामन पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली से कुचामन लेकर आई है। कड़ी सुरक्षा के बीच जीतू चारण को नावा न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान जीतू चारण से रमेश रोलानिया हत्याकांड से जुड़े कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.