कुचामन (Kuchaman) के व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से धमकी मिली है. रोहित गोदारा (Rohit Godara) के नाम से व्यापारियों को ऑडियो मैसेज (Audio Message) भेजकर फिरौती की रकम की मांग की गई है. धमकी दी गई है कि अगर दो दिन में रकम नहीं दी, तो अंजाम भुगतना होगा. धमकी देने वाले गैंगस्टर ने व्यापारी से कहा कि वे इस ऑडियो मैसेज की जांच करवाएं, और अगर यह फर्जी है तो जवाब दें. पांच व्यापारी इस धमकी का शिकार हुए हैं, जिनमें पेट्रोल पंप, होटल, किराना और प्रॉपर्टी से जुड़े व्यापारी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, और अधिकारियों ने व्यापारियों के घर जाकर मामले की जानकारी ली है.