Didwana News: डीडवाना के दिव्यांग श्याम सुंदर सोनी का पशु परिचर पद पर चयन होने से दिव्यांग सोनी ने दिव्यांगता को मात दे दी है...पिता के एक्सिडेंट और असमय मौत और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद दिव्यांग श्याम नें खुद का रास्ता बनाया है और कड़ी मेहनत और सतत प्रयासों श्याम सुंदर ने सरकारी नौकरी हासिल की...श्याम सुंदर ने बुलंद हौसले और मजबूत इरादों से कामयाबी हासिल कर दूसरों के लिए एक बड़ी मिसाल पेश की है...