Diwali Special: बारूद नहीं ड्राइफूड से भरे पटाखे, ये चलाने या जलाने वाले नहीं खाने वाले पटाखे हैं

  • 7:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2024

Diwali Special News: ऊपर तस्वीर में दिख रहे ये पटाखे चलाने या जलाने वाले नहीं बल्कि खाने वाले हैं. दरअसल ये मिठाई है, जो बच्चों को खूब पसंद आ रहा है. मालूम हो कि देश में दीपावली के त्योहार की लहर छाई हुई है. इस त्योहार पर हर शहर की एक अलग खासियत होती है. लेकिन वहीं अगर मिठाई की बात की जाए तो राजस्थान के जोधपुर शहर में एक ऐसी दुकान है. जहां की मिठाई बच्चे और बुजुर्ग दोनों को काफी पसंद है. इस मिठाई की सबसे खास बात यह है कि ये सिर्फ दीपावली के त्योहार पर ही देखने को मिलती है.

संबंधित वीडियो