डूंगरपुर: भोज में खाने से 50 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग

  • 1:50
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

Food Poisoning Case: राजस्थान में सामूहिक भोज में खाना लोगों को बेहद महंगा पड़ गया. यह मामला डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के लोडवाडा, माडा और गामड़ी अहाड़ा गांव का है. जहां ऋषि पंचमी पर सामूहिक भोज में सांवके (सामा) की खींचडी का सेवन करने से 50 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर सभी लोगों को गामड़ी अहाड़ा CHC में भर्ती करवाया गया है. वही गंभीर लोगों को डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

संबंधित वीडियो