Dungarpur News: रात के अंधेरे में Python ने किया युवक पर हमला, खतरे में पड़ी जान

  • 3:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2024

Rajasthan News: सदर थाना क्षेत्र के माथु गामड़ा पाल गांव में रात के अंधेरे में सड़क से गुजर रहे युवक को जकड़ लिया. युवक के चिल्लाने पर आसपास के गांव वालों ने अजगर से बचाया. अजगर को सुरक्षित स्थान पर मुक्त किया. माथु गामड़ा पाल डूंगेर फला निवासी देवीलाल रात को दुकान से अपने घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में सड़क से गुजरते समय एक अजगर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. अजगर ने देवीलाल को जकड़ लिया. अजगर ने युवक को ऐसा पकड़ा की उसके पूरे शरीर पर लिपट गया और दबोच लिया. युवक के चिल्लाने पर गांव के बद्री कटारा, गटू कटारा और देवीलाल लाखा कटारा समेत कई लोग दौड़कर आए.

संबंधित वीडियो