Dungerpur Panther Attack: धम्बोला पंचायत के घाटी मोहल्ले में एक पैंथर ने नौ घंटे तक आतंक मचाया। इस दौरान उसने दो लोगों पर हमला किया। पैंथर ने पहले घाटी मोहल्ले में हमला किया, फिर एक पास के मोहल्ले में एक पशुघर में घुस गया। सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम ने उसे पशुघर में बंद कर दिया। बाद में उदयपुर से आई वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज करके पकड़ लिया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली