डूंगरपुर के पीठ कस्बे में नाबालिग छात्रा आयुषी पाटीदार (16) द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों और सर्व समाज ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि जावेद खान और उसके परिवार द्वारा छात्रा का पीछा करने और प्रताड़ित करने की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।