ED raids in Barmer Mahila Mandal Aagor MMBA: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बाड़मेर शहर में छापेमारी की कार्रवाई की है. ईडी की रेड बाहरी फंडिंग से जुड़े एक मामले में बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, शहर में इंदिरा कॉलोनी स्थित महिला मंडल आगौर कार्यालय में छापा मारा है. अल सुबह से ही लगातार कार्रवाई जारी है. ईडी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. #ed #barmer #mmba #rajasthan #latestnews #viralvideo