Eid 2025: Ajmer की इस ईदगाह में क्यों शाही अंदाज में नमाज पढ़ने आते हैं दीवान ?

  • 11:13
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2025

Eid Special: अजमेर में ईद का त्योहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के केसरगंज की ईदगाह मस्जिद में हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इस खास मौके पर वर्षों पुरानी परंपराएं भी पूरी श्रद्धा और जोश के साथ निभाई गई । दरगाह दीवान के बेटे सैयद नसरुद्दीन ने बताया कि एक विशेष परंपरा के अनुसार, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान, ज़ैनुल आबेदीन अली खान, दरगाह से ईदगाह नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। #EidSpecial #Eid #Eid2024 #ajmer #latestnews #viralvideos #rajasthan

संबंधित वीडियो