Eid Special: अजमेर में ईद का त्योहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के केसरगंज की ईदगाह मस्जिद में हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इस खास मौके पर वर्षों पुरानी परंपराएं भी पूरी श्रद्धा और जोश के साथ निभाई गई । दरगाह दीवान के बेटे सैयद नसरुद्दीन ने बताया कि एक विशेष परंपरा के अनुसार, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान, ज़ैनुल आबेदीन अली खान, दरगाह से ईदगाह नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। #EidSpecial #Eid #Eid2024 #ajmer #latestnews #viralvideos #rajasthan