क्या आपकी रसोई में रखा घी आपकी सेहत बना रहा है या बिगाड़ रहा है? जयपुर के सरना डूंगर इलाके में पुलिस ने एक ऐसी नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहाँ सरस, अमूल, कृष्णा और लोटस जैसे बड़े ब्रांड्स के नाम पर 'जहरीला' नकली घी तैयार किया जा रहा था।