48 घंटे बाद दाह संस्कार के लिए तैयार किसान Khet Singh का परिवार

  • 3:14
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2025

Khet Singh Murder Case: जैसलमेर जिले के डांगरी गांव निवासी खेत सिंह की हत्या के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हत्या के बाद से ग्रामीण और समाज के लोग प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। बता दें कि खेत सिंह का शव बाड़मेर की मोर्चरी में रखा गया था, जहां गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद भी परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। उनकी मांग है कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, मृतक परिवार को उचित मुआवजा मिले और खेत सिंह के बेटे को संविदा पर सरकारी नौकरी दी जाए। #KhetSinghMurder #DangriMurder #JaisalmerNews #JusticeForKhetSingh #Protest #CompensationDemand #GovernmentJob #RajasthanPolitics #FarmerProtest #LatestUpdate

संबंधित वीडियो