Farmer Protest: बीकानेर (Bikaner) के केवाईडी नहर पर आरडी-145 पर किसानों का पिछले 7 दिनों से धरना चल रहा है, जिसमें भूख हङताल पर बैठे 5 किसानों में दो किसानों की तबीयत बिगङने की सूचना सामने आई है. जिसके बाद मौक़े पर जांच के लिए चिकित्सक को बुलाया गया. जाँच के दौरान चिकित्सक ने दोनों किसानों की तबियत गम्भीर बताई है। आपको बता दें कि किसान माइनर और मोघों के दुरुस्तीकरण की माँग को लेकर धरना दे रहे हैं. हालाँकि प्रशासन और किसानों के बीच दो बार वार्ता हो चुकी है । लेकिन अब तक किसान और प्रशासन के बीच सहमती नहीं बन पाई है.