राजस्थान के कोटा जिले में किसानों के मुद्दों पर सियासी संघर्ष तेज हो गया है. इटावा में पिछले छह दिनों से चल रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना आज सातवें दिन भी जारी है. अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के उचित मुआवजे और खाद की किल्लत को लेकर किसान आंदोलनरत हैं. इस आंदोलन को अब और धार मिल गई है क्योंकि स्थानीय कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने भी किसानों के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया है. चेतन पटेल ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका अन्न-जल त्याग जारी रहेगा. देखें इस वीडियो में किसानों के आंदोलन की पूरी अपडेट और विधायक चेतन पटेल से खास बातचीत!