Rajasthan के Jaipur में 7 अक्टूबर को सचिवालय का घेराव करेंगे किसान,Indian Farmers Union ने की घोषणा

  • 2:26
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024

Indian Farmers Union News: 7 अक्टूबर को किसान जयपुर(Jaipur) का सचिवालय(Secretariat) घेराव करेंगे. शनिवार को राजस्थान में भारतीय किसान संघ(Indian Farmers Union) ने इसकी घोषणा की है. किसान संघ ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर किसान संघ से जुड़े सभी लोगों ने इसका समर्थन किया है. साथ ही किसानो(Agitation) ने आंदोलन की पूरी तैयारी कर ली है. प्रान्त अध्यक्ष शंकरलाल नागर ने बताया कि इस आंदोलन में चित्तौड़ प्रान्त के सभी 16 जिलों से बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे.

संबंधित वीडियो