School की दीवार निर्माण के लिए गए Sarpanch और मजदूरों पर Firing, आरोपियों की तलाश में जुटी Police

  • 4:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024

 

Deeg Crime News: डीग जिले के गांव झेझपुरी में स्कूल(School) की चार दीवारी कराने गए सरपंच पर अतिक्रमियों ने कई राउंड फायर किए. मौके से सरपंच और निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर कैथवाड़ा पुलिस गांव झेझपुरी पहुंची और फायरिंग करने बालो लोगों की तलाश में जुट गई. वहीं, सीओ गिर्राज राज मीणा ने कहा कि फायरिंग की सूचना मिली, जिसके बाद हम गांव झेझपुरी पहुंचे और घटना की जानकारी ले रहे हैं. फायरिंग करने वाले आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो