हनुमानगढ़ में लगातार बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं। घग्घर नदी उफान पर है और आसपास के गाँवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हिमाचल और पंजाब में भारी बारिश का असर हनुमानगढ़ पर भी देखने को मिल रहा है, जिससे घग्घर का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। जिला कलेक्टर खुशहाल यादव ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है।