Food Safety Raid: Diwali से पहले Dholpur से Jaipur तक 'ऑपरेशन शुद्ध', हर जगह छापे | Top News

  • 7:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

Food Safety Raid: त्योहारी सीजन से पहले राजस्थान में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने 'ऑपरेशन शुद्ध' चलाया है। धौलपुर में 3500 किलो से ज़्यादा मिलावटी खाद्य पदार्थ सीज किए गए, जिसमें 1500 किलो नकली मावा नष्ट किया गया। भरतपुर में छेना मिठाई में कीड़े मिलने पर गोदाम सीज हुआ। बूंदी में एक बस से 1500 किलो मावा जब्त किया गया, वहीं जयपुर में भी 2700 किलो से अधिक नकली मावा और मिलावटी मिठाइयां जब्त कर नष्ट की गईं। जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी है, ताकि लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। नीरज शर्मा, ललितेश कोसुवा और NDTV की रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो