गंगापुर सिटी में सालों से डंपिंग यार्ड में कचरा जमा किया गया. हालात ये हो गए कि सिटी में गंदगी का पहाड़ तैयार हो गया. डंपिंग यार्ड का पहाड़ आस -पास के लोगों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है. गंदगी के इस पहाड़ का सबसे बुरा असर दौलतपुर गांव पर पड़ रहा है. आपको बता दें कि इस डंपिंग यार्ड में कूड़े कचरे के अलावा मृत जानवरों को भी फेंक दिया जाता है. गंदे कपड़े, पॉलीथीन और शहर भर का पूरा कचरा सड़कों पर बिखरा हुआ पाया जाता है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि दूर दूर तक सिर्फ कचरा ही नजर आ रहा है...लंबे समय से इस समस्या का कोई निदान नहीं निकल पा रहा था. लेकिन अब नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल ने जानकारी जुटाकर इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की है.