Gangster Goldie Brar: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से कॉल कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. झुंझुनूं के चिड़ावा में सेल्समैन को कॉल किया गया. कॉलर ने पाकिस्तान में आईएसआई को फंडिंग करने की बात पर 50 लाख रूपए की फिरौती मांगी. सेल्समैन ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. परिवादी इलेक्ट्रोनिक की दुकान का सेल्समैन को व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल किया गया. कॉलर की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं. इसलिए आईएसआई को फंडिंग करनी है. #rajasthannews #gangstergoldiebrar #ndtvrajasthan #breakingnews #jhunjhununews #breakingnews