Rajasthan Politics: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट सोमवार को जयपुर दौरे पर थे. इस दौरान पायलट से पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी की केंद्र और राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला है. सरकार एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर बैकफुट पर आ गयी है. सरकार में कई पावर सेंटर हो गए हैं, ब्यूरोक्रेसी फ़ैसले कर रही है. #RajasthanPolitics, #SachinPilot, #Congress, #BJP, #RajasthanGovernment, #JaipurVisit, #SIExamCancellation, #Bureaucracy, #DecisionMaking, #PowerCenters, #AdministrativeControl