SI Paper Leak 2021: राजस्थान में 2021 में निकली एसआई भर्ती को रद्द करने की लंबे समय से मांग हो रही है. इस भर्ती में बड़े लेवल पर धांधली हुई थी. धांधली के साथ-साथ एसआई भर्ती 2021 का पेपर भी लीक हुआ है. पेपर लीक और धांधली के आरोपों के बीच राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan HC) में एसआई भर्ती पर सुनवाई चल रही है. सोमवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस (Justice) ने सरकार से कई तीखे सवाल किए. साथ ही एक बार फिर फील्ड ट्रेनिंग देने पर सवाल उठाए. कोर्ट ने कहा कि आपको नहीं लगता कि इन्हें फील्ड ट्रेनिंग पर भेजने से पूरा सिस्टम दूषित होता है? #rpsc2025 #sipaperleak2021 #rajasthanhighcourt #jaipur #latestnews #paperleak #trending