सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान के सीकर, अलवर और चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में 'रन फॉर यूनिटी' और एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। सीकर में यूडी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तात्या टोपे पार्क से रामलीला मैदान तक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनावों की तारीखों और तीन बच्चों के माता-पिता के चुनाव लड़ने के नियमों पर भी बयान दिया। अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नेहरू उद्यान से शुरू हुए यूनिटी मार्च में हिस्सा लिया और युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया, साथ ही स्वदेशी अपनाने की बात भी दोहराई।