Gurjar Andolan: राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट एक बार फिर सुनाई दे रही है. इसकी तैयारी के लिए 8 जून को महापंचायत बुलाई गई है. गुर्जर समाज पीलूपुरा (भरतपुर) में महापंचायत आयोजित करेगा. इससे पहले प्रशासन अलर्ट मोड पर है और समाज के लोगों से बातचीत की कवायद शुरू हो गई है. हालांकि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति पीछे हटती नजर नहीं आ रही है. समिति अध्यक्ष विजय बैंसला ने साफ कह दिया है कि बंद कमरे में बात नहीं होगी, सरकार से जो भी बात होगी वो समाज के सामने होगी. #rajasthannews #gurjarandolan #jawaharsinghbedam #rajasthanhindinews #rajasthannews #cmbhajanlalsharma