Gujrar Mahapanchayat: फिर से ‘गुर्जर आंदोलन’ की आहट, बैंसला ने दी सख्त चेतावनी। Reservation Movement

Gurjar Andolan: राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट एक बार फिर सुनाई दे रही है. इसकी तैयारी के लिए 8 जून को महापंचायत बुलाई गई है. गुर्जर समाज पीलूपुरा (भरतपुर) में महापंचायत (Mahapanchayat) आयोजित करेगा. इससे पहले प्रशासन अलर्ट मोड पर है और समाज के लोगों से बातचीत की कवायद शुरू हो गई है. हालांकि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति पीछे हटती नजर नहीं आ रही है. समिति अध्यक्ष विजय बैंसला ने साफ कह दिया है कि बंद कमरे में बात नहीं होगी, सरकार से जो भी बात होगी वो समाज के सामने होगी. जिस पीलूपुरा पर महापंचायत होनी है, यह वही जगह है जहां 2008 के आरक्षण आंदोलन के दौरान भारी हिंसा हुई थी. अब एक बार फिर गुर्जर समाज उसी स्थान से अपनी आवाज फिर से बुलंद करने की तैयारी कर रहा है.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST