गुरू गोविंद सिंह (Guru Gobind Singh) के प्रकाश पर्व के मौके पर जयपुर (Jaipur) के सिटी पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रकाश पर्व के मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) सिटी पैलेस (City Palace) पहुंची. दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में विराजमान गुरू की ऐतिहासिक तलवार की पूजा अर्चना की तलवार के सामने मत्था टेका. डिप्टी सीएम ने दीया कुमारी ने सभी से गुरू गोविंद सिंह जी के आदर्शों पर चलने का अवह्न किया.