Hanuman Beniwal ने ली Otaram Dewasi से चुटकी, 'कैबिनेट म‍िलते ही ठीक हो जाओगे'

  • 5:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2024

Hanuman Beniwal met injured in Jaipur fire incident: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज (23 दिसंबर) जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड में घायलों से मिलने पहुंचे. उन्होंने एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के बर्न वार्ड में सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने सांसद कोष से 50 लाख रुपए देने की घोषणा भी की. इस दौरान वहां मौजूद मंत्री ओटाराम देवासी से उनकी दिलचस्प बातचीत का वीडियो भी सामने आया. मंत्री देवासी हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप के लिए आए हुए थे. तभी बेनीवाल ने उनका हालचाल लिया और कहा कि कैबिनेट मिलते ही ठीक हो जाओगे. #hanumanbeniwal #JaipurFireIncident #BhankrotaTragedy #smshospital #MPFundDonation #BurnWardFacilities #OtararamDevasi #rajasthanpolitics #PoliticalConversation #jaipurnews

संबंधित वीडियो