हनुमानगढ़ में किसानों की एकजुट ताक़त ने बड़ा फैसला बदलवा दिया है...कई दिनों से चल रहा किसानों का धरना रंग लाया…प्रशासन और कंपनी दोनों को पीछे हटना पड़ा…अब हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री नहीं लगेगी... ये सिर्फ़ एक फैक्ट्री रुकने की खबर नहीं, ये किसानों के हक़ और जमीन की जीत की कहानी है... #Hanumangarh #KisanAndolan #FarmerProtest #RajasthanNews #KisanEkta #BreakingNews