हनुमानगढ़ के टिब्बी में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण को लेकर ग्रामीणों और किसानों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है। लगभग डेढ़ साल से चल रहे इस आंदोलन में अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह फैक्ट्री जमीन, पानी और हवा को प्रदूषित करेगी, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित होगी। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने की कई कोशिशें की और फैक्ट्री को इको-फ्रेंडली बताया, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं