Mgnrega Scheme: देश भर के ग्रामीण इलाकों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बीस साल पहले मनरेगा की शुरुवात हुई थी लेकिन इसे लेकर मजदूरों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ी है । पिछले तीन महीने से मनरेगा के मजदूर परेशान है । इन्हें समय पर पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है और ऐसे कई मजदूर हैं जिनका घर मजदूरी से चलता है । आखिर कैसे वो अपना गुजर बसर कर रहे हैं और क्या है पूरी समस्या देखिए देखिए इस खास ग्राउंड रिपोर्ट । #MGNREGA #PovertyInIndia #EmploymentCrisis #IndiaNews #IndiaEconomy #MGNREGAWorkers #rajasthannews #latestnews