जमीन के लिए छोटे भाई के पैर बांधगला रेता, फिर बनाई ये झूठी कहानी

  • 6:10
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2025

Rajasthan Crime : सीकर के तारपुरा गांव में जमीनी विवाद में भाजपा नेता मुकेश भींचर ने रविवार दोपहर 2 बजे छोटे भाई के पैर रस्से से बांधे और दांतले से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने झूठी कहानी बनाई और पुलिस को सूचना दी कि दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और उसके छोटे भाई का गला रेतकर चले गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को कमरे में चारों ओर खून ही खून फैला हुआ मिला। पुलिस ने भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव श्री कल्याण हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। इधर सूचना पर एएसपी डॉ. तेजपालसिंह मौके पर पहुंचे और डॉग स्कवॉड व फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए हैं। #sikarnews #mukeshbhinchar #rajasthancrime #tarpura #landdispute #murdercase #rajasthanpolice #bjpneta #crimealert #breakingnews #sikarpolice #crimestory

संबंधित वीडियो