CAG की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट ने राजस्थान के स्वास्थ्य सिस्टम की चौंकाने वाली तस्वीर पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है, जिसका सीधा असर मरीजों के इलाज और सेवाओं की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। क्या राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाएं खुद ही वेंटिलेटर पर हैं? इस खास चर्चा में हमारे साथ जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अनुराग तोमर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता डॉ. नरेंद्र गुप्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता वेंकटेश नायक जी शामिल हुए। जानें विशेषज्ञ क्या कहते हैं =