Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे के गोविंदपुरा गांव में एक दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया. राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की 12वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा मोनिका मीणा की अचानक मौत हो गई. स्कूल में बेहोश होने के बाद उसे तुरंत पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मोनिका की स्कूल की टीम हाल ही में राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता खेलकर लौटी थी. जीत का जश्न मनाने के लिए गांव में एक रैली निकाली गई. रैली खत्म होने के बाद मोनिका अपनी कक्षा की ओर जा रही थी, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी.