Heat Wave in Rajasthan: कोटा में गर्मी से 48 घंटे में 21 मौत? लावारिस शवों के मिलने से हड़कंप

Heat Wave in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में रिकॉर्ड तोड गर्मी (Record Breaking Heat) अब जानलेवा भी बन रही है. कोटा (Kota) जो देश भर में शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है वहां इस साल भीषण गर्मी में अचानक लावारिस शवों (Unclaimed Dead Bodies) के मिलने की तादाद में हुई बढ़ोत्तरी ने हड़कंप मचा दिया है. यहां 48.2 डिग्री दिन का तापमान दर्ज हुआ है. कोटा में रिकॉर्ड तोड़ रहे पारे के बीच एमबीएस और मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी से मौतों के ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं जो चौंका रहे हैं. दो दिन में करीब 21 लोगों की मौत हो चुकी है। और चार दिन में तो आंकड़ा 27 मौतें तक का सामने आ रहा है.

संबंधित वीडियो