Heat Wave in Rajasthan: जैसलमेर में हीट वेव का असर, ब्लड बैंक में देखी जा रही कमी

Heat Wave in Rajasthan: जैसलमेर (Jaisalmer) में आम तौर पर हर महीने 250 से 300 यूनिट ब्लड की खपत होती है. और करीब 200 यूनिट का ब्लड बैंक (Blood Bank) में हर वक्त स्टॉक रखा जाता था. राजकीय जवाहर चिकित्सालय (Government Jawahar Hospital) में 500 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता भी है. लेकिन ब्लड बैंक के स्टॉक में केवल 8-10 यूनिट ब्लड ही मौजूद है. इतना ही नहीं जैसलमेर में थैलेसिमिया और हेमोफीलिया के 50 से 60 मरीज हैं. जिनमें से हर महीने 40 से ज्यादा मरीजों को 15-15 दिन के बाज 2 यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है. लेकिन भीषण गर्मी की वजह इन मरीजों को 3 से 4 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ रही है.

संबंधित वीडियो