पाक के ड्रोन से 10 करोड़ की हेरोइन! किसान की मदद से BSF ने पकड़ा

  • 2:20
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2024

Rajasthan News: सीमा पार से पाकिस्तान की नापाक हरकत रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में हेरोइन तस्करी की कोशिशें लगातार की जा रही हैं. शनिवार सुबह भी बीएसएफ ने अनूपगढ़ जिले में सीमा के पास स्थित एक खेत से तीन किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है. बीएसएफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि किसान ने अपने खेत में ड्रोन और पैकेट दिखाई देने के बाद सूचना दी थी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्रोन और हेरोइन के पैकेट्स को अपने कब्जे में लिया. बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है.

संबंधित वीडियो