Holi 2025: शुरु हुआ होलाष्टक, परंपरा के तहत माता रानी से मांगी Bikaner में Holi की अनुमति

  • 5:55
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2025

 Holi Special: होली के कार्यक्रमों का आज से विधिवत आगाज हो चुका है. इसी के तहत रियासत कालीन परंपरा के अनुसार बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज ने नागणेची मंदिर प्रांगण में भजनों की प्रस्तुति देते हुए माता रानी के चरणों में इत्र और गुलाल अर्पित किया और गुलाल उछालते हुए होली की अनुमति मांगी गई. उसके बाद गेर निकाल कर शहर में होली का आगाज किया.

संबंधित वीडियो