Hyperloop Track: अब 30 मिनट में Delhi सेJaipur, देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार | Latest News

  • 3:35
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2025

Hyperloop Track:देश में भविष्य के यातायात को और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnaw) ने घोषणा की है कि भारत में पहली हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक(Hyperloop Track) तैयार हो गई है। इस ट्रैक पर ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और महज 30 मिनट में 300 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

संबंधित वीडियो