Kirori lal Meena's Visit in Alwar: अलवर के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात की. कैबिनेट मंत्री ने नौगांवा (अलवर) में पुलिस (Police) दबिश के दौरान एक माह की बच्ची के मौत के मामले में भी संज्ञान लिया. वहां मौजूद लोगों ने प्रभारी मंत्री को मामले की जानकारी दी. वहीं, साइबर ठगी के नाम पर पुलिस की ओर से जा रही निर्दोष लोगों से अवैध वसूली का भी मामला उठा. #kirorilalmeena #sibharti2021 #paperleak #breakingnews #viralvideo #phonetappingcase