IIT जोधपुर के 16 साल पूरे देशभर में 30वां स्थान हासिल

  • 4:02
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2024

IIT Jodhpur: आईआईटी जोधपुर अपना 16वां स्थापना दिवस मना ऱहा है.सोलह साल की यात्रा के दौरान संस्थान कई उतार चढ़ाव देखते हुए यहां तक पहुंचा है. इस दौरान कई बड़ी रिसर्च (Research) यहां हुई. लगातार पाठ्यक्रम बढ़ाए गए. देश में हिंदी में इंजीनियरिंग (Engineering) की शिक्षा का विकल्प देने वाला भी जोधपुर आईआईटी पहला संस्थान बन गया है.

संबंधित वीडियो