Rajasthan News: सर्द के समय खुद को सर्दी से बचाने का उपाय इतना भारी पड़ सकता है कि कोई सोच भी नहीं सकता है. ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया जहां 3 लोगों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा अलवर के भिवाड़ी के नगलिया गांव में सामने आया है. जहां पर स्थित मनीष कॉलोनी में सिगड़ी जलाकर सो रहे एक परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार के सदस्य जब घर से बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुलने पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों मृत मिले. पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चर पहुंचाया.