Churu News: राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले में भानीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के साडासर गांव में दलित समाज के युवकों को ठाकुरजी के मंदिर में जाने से रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर भानीपुरा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. आक्रोशित लोगों ने इस सम्बंध में भानीपुरा थाना के सामने धरना देकर प्रदर्शन भी किया. #ChuruNews #DalitRights #TempleEntry #Discrimination #SocialInjustice #ViralVideo #RajasthanNews #BhanipuraPolice #CasteDiscrimination #Protest