CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों के समाधान के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की कई मांगें, जिनमें पदोन्नति, वेतन सुधार और अवकाश से जुड़े मुद्दे शामिल हैं, जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस के जवानों और अधिकारियों की सेवा संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग, वित्त विभाग, पुलिस महानिदेशक और कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.