India Air Strikes On Pakistan: भारत ने लिया Pahalgam हमले का बदला, पाक में हर तरफ मची तबाही!

India Air Strike on Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे दिया है. बुधवार, 7 मई की तड़के सुबह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसे आर्मी, नेवी और एयरफोर्स, तीनों ने मिलकर अंजाम दिया. इसमें भारत के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादियों से जुड़े नौ ठिकानों पर हमला किया गया. जिन टारगेट को निशाना बनाया गया वे क्षेत्र के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और लंबे समय से चले आ रहे आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र थे. #OperationSindoor #India #Pakistan #OperationSindoor #IndiaAttacksPakistan #IndiaHitsTerroristBases #IndiaHitsPakistan #attackonpakistan

संबंधित वीडियो